Grow Winter Flowers || देर ना करें अभी लगाये ये फूल वाले पौधे

नमस्कार दोस्तों  आज हम जानने वाले हैं सर्दियों के मौसम में हम किस तरह के फूल जो हैं उनके Seeds से Grow कर सकते हैं और साथ ही बताने वाले हैं आप लोगों को कि किस तरह की सवाल मीडिया उन सभी पौधों के लिए होनी चाहिए तो चलिए फिर हम अपनी जो पोस्ट है उसकी शुरुआत की देते हैं


(1) White marigold

नंबर एक पर मैंने रखा है सफेद गेंदा ये देखने में बहुत ही सुंदर और प्यारा फूल लगता है लेकिन कभी-कभी होता  क्या है हम अच्छे फूल तो पाना चाहते हैं लेकिन वह फूल वाले पौधे जो हैं लग नहीं पाते हैं तो सफेद गेंदे को बलुई दोमट मिट्टी में या फिर रेतीली मिट्टी में लगाइए इस मिट्टी में मेरीगोल्ड जो है बहुत तेजी से ग्रोथ करता है और कुछ बाद समय-समय पर लगभग 7 दिन के अंतर पर पौधे की मिट्टी की गुराई करते रहना चाहिए और साथ ही 15 दिन के अंतर पर डी कंपोस्ट गोबर खाद आप लोगों को पौधे में डालते रहना चाहिए इतना काम करने के बाद आप अपने पौधे से बहुत सुंदर सुंदर फूल पा सकते हैं।

(2) Pancy 

पैंसी जो है दोस्तों मैं पहली बार ग्रो कर रहा हूं लेकिन इसके फ्लॉवर्स जो हैं देखने में काफी अच्छे लगते हैं इसे आप जरूर उगाइये क्योंकि इसके फ्लावर्स हैं बहुत बढ़िया होते हैं इसमें भी खाद की मात्रा मेरीगोल्ड की तरह रखनी है और इसमें मिट्टी की बात की जाए तो इसमें रेतीली मिट्टी और बलुई दोमट मिट्टी सबसे बढ़िया रहती है तो पेंसी को जरूर आइएगा।

(3)Sweet Sultan

और तीसरे नंबर पर हमने रखा है स्वीट सुल्तान के पौधे को यह जो स्वीट सुल्तान का फूल है यह देखने में काफी सुंदर लगता है और इसकी सीडलिंग आप अभी तैयार कर सकते हैं और इसके फ्लावर जो हैं आप सर्दियों के मौसम में बड़ी आसानी से ले सकते हैं अगर मिट्टी की बात की जाए फैंसी और मेरीगोल्ड की तरह इसकी भी Soil मीडिया रखी जा सकती है लेकिन इसके फ्लावर्स जो हैं मुझे काफी सुंदर लगते हैं और मुझे काफी पसंद भी है।

(4) Double candula 

और अगले नंबर पर हमने रखा है डबल कैंडुला इसके फूल जो हैं दिखने में मेरीगोल्ड जैसे लगते हैं लेकिन इसके
फूल की पत्तियों का साइज जो है वह थोड़ा सा बड़ा होता है और इसकी पत्तियां कम होती हैं यह डबल कैंडला कई रंगो में पाया जाता है चाहे तो आप इसे भी आप उगा सकते हैं इसके फ्लावर्स भी काफी अच्छी आते हैं इसके फ्लावर को सर्दियों में ले सकते हैं अभी सीडलिंग तैयार करके।

(5) स्ट्रॉबेरी

अगले नंबर पर हमने स्ट्रॉबेरी को रखा है जोकि फलदार पौधा है और स्ट्रॉबेरी ऐसा ही कोई इंसान होगा जिसे पसंद ना हो इसके फल जो है छोटे-छोटे आते हैं इन्हें आप गमले में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं और इसके फल खाने का आनंद आप ले सकते हैं इसका फल जो है आप लोगों को सर्दियों के मौसम में मिल जाएगा लेकिन आप अभी इसकी Seedling तैयार कर सकते हैं तभी आप लोगों को स्ट्रॉबेरी के फल खाने को मिल जाएंगे गर्मियों में जो है इसका पौधा मर जाता है।

(6) Bellis

इसके बाद हम बात कर लेते हैं बिल्स की इसके फूल जो हैं काफी इनकी मीडियम साइज के फूल आते हैं और देखने में काफी बढ़िया और सुंदर लगते हैं इसके पौधे जो हैं वह गमले में बड़ी आसानी से उगाये जा सकते हैं और अगर आप चाहते हैं इसकी फ्लावर्स पाना तो अभी आप सीडलिंग तैयार कर सकते हैं और सर्दियों के मौसम में इनके पूर्वज में पा सकते हैं।  और इन सभी फ्लावर्स की हमारे पास एक वीडियो है अगर आपने वह वीडियो अभी तक नहीं देखा है तो आप यूट्यूब चैनल पर जाकर गार्डनिंग प्रवीण पर देख सकते हैं वह वीडियो भी मैं इसी पोस्ट में दे दूंगा वहां से जा करके आप देख सकते हैं और आप लोग कमेंट करके बताइएगा कि आप लोगों को हमारे द्वारा आप लोगों के बीच शेयर की गई जानकारी कैसी लगी।

0 comments